प्यार शुरूआत या अंत
कहते हैं कि जब 2 लोग जुड़ते हैं तो उनके सपने भी एक दूसरे से जुड़ जाते हैं, दोनों एक दूसरे के लिए या एक दूसरे के सपनों के लिए जीने लगते हैं,लेकिन क्या एक के सपने को पूरा करते करते हो जायेगा दूसरे का अंत आइए जानते हैं ..!!
ये कहानी शुरू होती है एक बगीचे से जहां मिलते दो मोहब्बत करने वाले ..!
वाणी जिसका सपना ही है दुसरो का सपना पूरा करना,वो छोटे बच्चे अनाथ बुजुर्ग लोगो की हमेशा मदद करती है,वो हमेशा लोगो की भलाई का काम करती है, वो अपनी पढाई पूरी कर चुकी है और वो एक संस्था चलाती है ..!!
उनके पिता जी हमेशा उनको शादी के लिए कहते हैं लेकिन वो मना कर देती है क्योंकि,उन्हें मोहब्बत है आहान से..!!
आहान का एक सपना है इसको वो पूरा करना चाहता है और...