पापा.....
पापा आपके बारे क्या लिखुं?
कई किताबें पढ़ीं,कितने शब्दों की वर्णमाला से आप पर कुछ लिखने की कोशिशें करता हुं
मगर असफलता ही पाता हुं
जिसने मुझे लिखा है
मेरी क्या औकात की मैं उस पर लिख पाऊं।
दिल में प्यार छुपाते हो,
चेहरे पर न लाते हो,
कितना प्यार मुझसे करते हो
यह मुझसे ही ना...
कई किताबें पढ़ीं,कितने शब्दों की वर्णमाला से आप पर कुछ लिखने की कोशिशें करता हुं
मगर असफलता ही पाता हुं
जिसने मुझे लिखा है
मेरी क्या औकात की मैं उस पर लिख पाऊं।
दिल में प्यार छुपाते हो,
चेहरे पर न लाते हो,
कितना प्यार मुझसे करते हो
यह मुझसे ही ना...