...

4 views

पुरुष कौन है..??
पुरुष Pub और Bar में जाते हैं।
दारू के ठेके पर जाते हैं।

होटल और रेस्तरां में खाना खाने जाते हैं।
लेकिन न अस्पताल जाते हैं,
न डॉक्टर के पास।

बीमार होना यानी कमजोरी दिखाना,
और पुरुष कमजोर नहीं दिखना चाहते ।


पुरुष मतलब पत्थर में अंकुरित कोंपल,
पुरुष मतलब लोहे के सीने के पीछे,
धक धक करता कोमल हृदय।
पुरुष मतलब कोयल...