...

0 views

प्यार तेरा मेरा part-6
अमन के कमरे में, 

अमन अपने बिस्तर में लेट कर सोने की कोसिस कर रहा था पर रह-रह कर उसे माया की ही याद आ रही थी, वो माया को याद करते हुए 7 साल की पहले जब वो उसे जनता था और अब की माया में compare करने लगा, 

माया की chocolate brown आँखे जो किसी को भी उनमें डूबने के लिए मजबूर कर दे, वो आँखे जिनमें मासूमियत और बचपना भर रहता था , आज उनमें आत्मविश्वास और maturity हैं जिस कारण से एक अगल ही चमक ला रही हैं उसकी आँखों में जो उसके बचपने और मासूमियत को दूर कर रही हैं। उसकी होठों की मुस्कुराहट जो सर्म के साथ मुस्कुराती थी, आज उनमें आजादी और दर्द हैं, या कहूँ तो वो इन ज़ीजो से और खूबसूरत लगने लगी हैं । उसकी लम्बे-लम्बे बाल जो उसके कमर को छूते थे अब वो कंधे तक ही हैं, जो लड़की को west wear पसंद नहीं था आज वो उस जीज में comfort हो गई हैं और सायद उसने अपने emotion को भी छिपाना सीख लिया है । अमन जो सब एक दर्द भरी मुस्कुराहट के साथ सोच रहा था । मैंने उसे खो दिया ये सोच-सोच कर  उसके आँखें असुवों से भर चुकी थी तभी उसे अचानक कुछ याद आने से उसकी आँखे गंभीर हो गई और गहराई से सोचते हुए, पर वो दोनों लड़के कौन हैं , वो दोनों ही माया का boyfriend बात रहे थे। इन जैसे और कई खयालों और सवालों को सोचते - सोचते  कब आँख लग गई अमन को पता ही नहीं चला ।

माया के घर में, 

वो दोनों लड़के माया के पीछे भाग-भाग कर थक चुके थे और सोफ़ा पर बैठ चुके थे।

सैम- माया ज़िद मत करो विक्रम busy होगा ।

माया- इसका क्या मतलब भाई मुझे call...