सर (SIR)
नाम से ही सम्मान को झलकाता ये शब्द आज भी हर जुबां पर अपनी पकड़ बनाये हुए है। ठीक वैसा ही जैसा अंग्रेजी साम्राज्य में होता था। हाँ ये अलग बात है कि आज ये सर कहलाने के लिए कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। अंग्रेजी हुकुमत में सर कहलवाने के लिए बड़ी योग्यता लानी होती थी। जिसमें सबसे महवपूर्ण था गुलामी करवाने की योग्यता।
चौंकिए मत। आज का ये जो सर(sir) है न वो (SIRE, english) ya (SIURE, French) नामक शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है (LORD)...