अपनी खुशियो का गला दबाया होगा...🥺💔
प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाती है
तब प्रेमी कहता है...
.
आज दुल्हन के लाल जोङे में
उसकी सहेलियों ने उसे सजाया होगा
.
मेरी जान के गोरे हाथों
पर
सखियों ने मेहंदी को
लगाया होगा
.
बहुत गहरा चढेगा मेहंदी
का रंग
उस मेहंदी में उसने मेरा
नाम छुपाया होगा
.
रह रहकर रो पङेगी
जब...
तब प्रेमी कहता है...
.
आज दुल्हन के लाल जोङे में
उसकी सहेलियों ने उसे सजाया होगा
.
मेरी जान के गोरे हाथों
पर
सखियों ने मेहंदी को
लगाया होगा
.
बहुत गहरा चढेगा मेहंदी
का रंग
उस मेहंदी में उसने मेरा
नाम छुपाया होगा
.
रह रहकर रो पङेगी
जब...