...

42 views

!!!!!Koi deeWaanA. kahTa. hAi.......
👍
@R.J@

@Koi.DeewaNa. KahtA.HaI.Koi.PagaL.SamaJtA.HaI@

👀
@RaamJaane@.......
उदाशी एक छाई हैँ दिल किसी से ना मिलता हैँ 😞!!!

तुम्हारे प्यार मे पागल ये गिर गिर के संभालता हैँ 💔!!!

और कोई रात ऐसी हो के तू बस पास आ जाये 🌒!!!

कहा मुझसे नही जाता ये दिल कितना मचलता हैँ 💝!!!

कोई दीवाना कहता हैँ कोई पागल समझता हैँ 🤔!!!

और अभी तो चांदनी रातो मे मिलना भी जरूरी हैँ 🌔!!!

अभी तो लैला मजनू की बो मोहब्बत अधूरी हैँ 🤗!!!

तू कितना पास हैँ मेरे मगर फिर भी एक दूरी हैँ 🤔!!

और डर कैसा ज़माने से भला ये किया बिगाड़ेंगे 😍!!

किया मैं मजनू सा लगता हूँ जो ये पत्थर से मरेंगे 🤯!!!

मोहब्बत पाक हैँ मेरी मुझे ज्यादा ना समझाओ 🤫!!!

खुदा का बस्ता तुमको अब लौट भी आओ 🤗!!!

मैं अपनी आशकी का आज ये एलान करता हूँ 📢!!!

तुम्ही पे जान देता हूँ मैं बस तुम पर ही मरता हूँ 🤫!!!

मुझे परबाह नही कोई जमाना किया बुलाता हैँ 🤨!!!

तुम्हारे इश्क़ का जोगी मुझे बस प्यार आता हैँ 😘!!!

कोई दीवाना कहता हैँ कोई पागल समझता हैँ 😔!!!

और तुम्हरे बिन कहे कैसे के हम पर किया गुजरती हैँ ☹️!!

मैं कुछ ऐसे तड़पता हूँ जैसे चुरिया सी चलती हैँ ⚔️!!

जुदाई सोच कर ही अब मेरा दिल बैठ जाता हैँ ❣️!!

बो हिज्रे रात का आलम दिल पे चुरिया चलाता हैँ 💔!!

क्यों हम मिल नही सकते बताओ कौन कहता 💞!!

तू कहने दे ज़माने को ज़माना कुछ भी कहता हैँ 🤷‍♂️!!
@Zamana kuch bhi kahta hai !!!!!!.....????? !!

मगर पूछे पता कोई तो कह देना यही सच हैँ 📝!!

बो आँखों मे समाया हैँ जिगर के पास रहता हैँ 💖!!

कोई दीवाना कहता हैँ कोई पागल समझता हैँ 👀!!

तू नजरों मे समया हैँ जिगर के पास रहता हैँ 💝 !!

@Rj@
@Sad. LineS@
👣

© RJ