अनजाना प्यार
राबिया और राहुल बचपन से एक ही कॉलोनी में पड़ोसी होने के साथ-साथ एक ही स्कूल में पढ़ने पड़ते होने के कारण अच्छे दोस्त थे. दोस्ती इतनी अच्छी थी कि राहुल राबिया के लिए दूसरे बच्चों से लड़ जाया करता था.जैसे-जैसे दोनों बड़े हुए दोस्ती गाढ़ी होती गई. दोनों ने स्कूल पूरा किया अब बारी थी कॉलेज जाने की.
एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से होने के कारण पहले तो राबिया...
एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से होने के कारण पहले तो राबिया...