...

2 views

तुम्हें और तुम्हारे अहसास को लिखना है
तुम्हें लिखना है मुझे अपने अल्फ़ाज़ों में आज
क्या लिखना है ये मैं नहीं जानती
क्या नहीं लिखना ये भी मालूम नहीं
बस मालूम है तो इतना की तुम्हें लिखना
सोचा तो था कि लिखूँगी लेकिन अब समझ नहीं आ रहा क्या लिखूँ
तुम्हारा वो प्यार लिखूँ जो झलकता है तुम्हारी बातों से
जो महसूस कराता है मुझे एक अलग अहसास जिससे मैं समझने लगती हूँ खुद को कीमती

तुम्हारी वो फ़िक्र लिखूँ जो तुम्हारी हर बात में दिखती है
जैसे तुम बाँट लेना चाहते हो मेरा दर्द को मेरी तकलीफ को तुम्हारा छोटी छोटी बातों पर मेरी फ़िक्र करना जैसे तुम मुझे कभी दर्द में नहीं देखना...