पिता
शाम होते ही सब कितना शांत हो जाता है। पार्क में खेलते हुए बच्चे । काम धंधे से लौटते हुए लोग।
घरों के किनारे दीवारो की आड़ लेकर, धीरे-धीरे रहस्यमय तरीके से कुछ-कुछ बतलाते हुए लड़के। बरामदे में खड़ी होकर कुछ सोचती सी लड़कियां । आसमान में बसेरे की ।ओर लौटते हुए पक्षी।
सब कितने शांत और सहज से हो जाते हैं ।
लेकिन दुखी मन के लिए दिन भर के दुखों को समेटने जैसा वक्त तो भाग्यशालियों के लिए,जो कुछ रह गया उसे पूरी शिद्दत से जी लेने की उत्कंठा । कल हो ना हो ।
लेकिन उदास के लिए यही शाम उदासी लाती
है । संताप , बेचैनी, किसी छूटे हुए की यादें, सब कितना सजीव से हो जाते हैं।
वह जो इस दुनिया से चले गए। कितने पास होते हैं। कितनी स्मृतियां कितनी - कितनी बातें कितना - कितना दुख।
अतीत में जाना संभव हो तो आदमी सब कुछ दांव पर लगा कर चला जाए । बस पल दो पल के लिए ही सही।
आदमी के जाते ही वो कितना महत्वपूर्ण हो जाता है , उन अपनों के लिए जो जीवित हैं ।
आज भी रोज की तरह पिता उन्हें शिद्दत से याद आ रहे थे। वो पिता, जिनकी एक एक स्मृतियां उनमें रची बसी हैं। जिनकी एक-एक आदतें एक-एक तरीका सबक वे उत्तराधिकारी से हैं।
जिनके अतीत को वे अपने वर्तमान में जी रहे हैं। बिल्कुल उन्हीं की तरह जैसे पिता , अपने पिता की मृत्यु के बाद महसूस करते थे।
एकदम गुमसुम, एकांत में कुछ सोचते, पछताते और उस समय , जब वे छोटे थे ,इन सबसे बेखबर पार्क में उछल कूद करते रहते।
तब पिता उन्हें निहारते , बिल्कुल उसी तरह , जैसे आज वे अपने खेलते हुए पुत्रों को निहारते हैं ।
पिता जिंदगी में कभी चैन नहीं पाए।
हमेशा कर्जे की तलाश में रहते । छोटी-छोटी जरूरतों का गला घोंटते और उन सब की फिजूलखर्ची पर चिल्लाते रहते।साबुन के बचे अंतिम टुकड़े से स्नान कर संतुष्ट होते पिता। पैदल चलकर रिक्शे...
घरों के किनारे दीवारो की आड़ लेकर, धीरे-धीरे रहस्यमय तरीके से कुछ-कुछ बतलाते हुए लड़के। बरामदे में खड़ी होकर कुछ सोचती सी लड़कियां । आसमान में बसेरे की ।ओर लौटते हुए पक्षी।
सब कितने शांत और सहज से हो जाते हैं ।
लेकिन दुखी मन के लिए दिन भर के दुखों को समेटने जैसा वक्त तो भाग्यशालियों के लिए,जो कुछ रह गया उसे पूरी शिद्दत से जी लेने की उत्कंठा । कल हो ना हो ।
लेकिन उदास के लिए यही शाम उदासी लाती
है । संताप , बेचैनी, किसी छूटे हुए की यादें, सब कितना सजीव से हो जाते हैं।
वह जो इस दुनिया से चले गए। कितने पास होते हैं। कितनी स्मृतियां कितनी - कितनी बातें कितना - कितना दुख।
अतीत में जाना संभव हो तो आदमी सब कुछ दांव पर लगा कर चला जाए । बस पल दो पल के लिए ही सही।
आदमी के जाते ही वो कितना महत्वपूर्ण हो जाता है , उन अपनों के लिए जो जीवित हैं ।
आज भी रोज की तरह पिता उन्हें शिद्दत से याद आ रहे थे। वो पिता, जिनकी एक एक स्मृतियां उनमें रची बसी हैं। जिनकी एक-एक आदतें एक-एक तरीका सबक वे उत्तराधिकारी से हैं।
जिनके अतीत को वे अपने वर्तमान में जी रहे हैं। बिल्कुल उन्हीं की तरह जैसे पिता , अपने पिता की मृत्यु के बाद महसूस करते थे।
एकदम गुमसुम, एकांत में कुछ सोचते, पछताते और उस समय , जब वे छोटे थे ,इन सबसे बेखबर पार्क में उछल कूद करते रहते।
तब पिता उन्हें निहारते , बिल्कुल उसी तरह , जैसे आज वे अपने खेलते हुए पुत्रों को निहारते हैं ।
पिता जिंदगी में कभी चैन नहीं पाए।
हमेशा कर्जे की तलाश में रहते । छोटी-छोटी जरूरतों का गला घोंटते और उन सब की फिजूलखर्ची पर चिल्लाते रहते।साबुन के बचे अंतिम टुकड़े से स्नान कर संतुष्ट होते पिता। पैदल चलकर रिक्शे...