...

35 views

चिप और आवाज
आज शाम को जैसे ही मैने
रूम का दरवाजा खोला
अलमीरा से बहुत तेज टी...... टी..... टी..... की आवाज आ रही थी

मैं धीरे धीरे अलमीरा के तरफ बढ़ा
ऐसा लग रहा था मानो टाइम बम
अपने समय की ओर अग्रसर हो रहा है
जैसे किसी ने फिट कर रखा हो


फिर भी हिम्मत करके मैं

दबे पांव से अलमीरा की तरफ बढ़ा

और हौले से अलमीरा खोलकर


झांकने लगा

की आखिर कौन सी बला है

तभी मेरे रूम के दरवाजे पर जोरों की दस्तक हुई मानों कोई हुजूम खड़ा हो बाहर

मैंने पहले उधर से ध्यान हटाया और अलमीरा की तरफ वापस से फोकस किया

और तभी वो जगह मिल ही गई जहां से बहुत तेज आवाज आ रही थी


दिल की धड़कनें तेज हो चुकी थी

और मैने फिर एक बार दिल में हाथ रखकर एक हाथ से अलमारी के तिजोरी को खोला

अब सबकुछ सामने था

आवाज बहुत तेज हो चुकी थी

और दरवाजे पर दस्तक बहुत तेज और जोर जोर से हो रही थी

मुझे जैसे उस क्षण आज से 6 साल पहले कही और सुनी बातें याद आने लगी

और दरवाजे के दस्तक का भी संबंध समझ आ रहा था

न्यूज चैनल पर चल रही सारी बातें
आज तक
न्यूज इंडिया
स्टार भारत
सब के एंकर के एक एक बात
अब मेरे अंदर डर भर रहा था
फिर मैंने वो आवाज करने वाली
चिप से लेस समान को हाथ में लिया


और तभी दरवाजा भी खुल गया

संख्या करीब 7 8 लोगों की थी


सूट टाई पहने हुए


वो और मैं दोनों उस आवाज करने वाली चीज को देख रहे थे

उन लोग के हाथों में भी एक मशीन थी जो सिग्नल को और तेज और तेज ही करता जा रहा था
सारा माहौल उस टी टी टी टी की आवाज से गूंज उठा था

और तब सभी की नजरें उस समान पर टिकी हुई थी


चिप से लैस सेटेलाइट से सीधे सिग्नल को
कैच करते हुए वो सिक्रेट टीम मेरे रूम तक पहुंच चुकी थी



और अब सबकी निगाह एक ही चीज को घूर रही थी


वो











2000₹ का नोट



"8 नवम्बर 2016"
नोट बंदी और चिप वाला नोट
🤣🤣🤣🤣
© रूपेन्द्र साहू "रूप"