शब्द 📝
चलो आज कुछ एसे शब्द लिखते है जो न किसी घटना के बारे में बताएं न कोई कहानी सुनाए। आज उन शब्दओ से पहचान कर लेते है जो कुछ अपने बारे में बताते है। शब्द कहते है - मैं किताबो के पन्नो में बंद कुछ बताऊं तुम्हे, तुम सोचो ज्ञान दु या कुछ सिखाऊं तुम्हे। मैं कभी पहेली बन कर तुम्हारे सामने आता हु तो कभी तुमसे जवाब की अपेक्षा करता हु। आज कल लोग दूरी बनाते है मुझसे शायद मैं उनके काम...