अंत में अच्छा होना अच्छा ही होता है
#जंगल
मैंने कहा था स्पेयर टायर चेक करवा लेना निकलने से पहले, लेकिन तुम को तो बस हर बात मज़ाक लगती है। सुदीप ने गुस्से में झुंझलाते हुए रवि से कहा। उफ्फ नेटवर्क भी नहीं है मोबाइल में और इस घने जंगल में कोई दिख भी नहीं रहा। हम कैसे मदद मिलेगी यह कहते हुये सुदीप आगे बढ़ने लगा लेकिन कहि कोई नजर नहीं आया । रात होने वाली थी, सुदीप के मन मे डर से अजिब अजिब खयाल आने लगा था उसे मदद के लिए कोई नजर नहीं आ रहा था तभी एक...
मैंने कहा था स्पेयर टायर चेक करवा लेना निकलने से पहले, लेकिन तुम को तो बस हर बात मज़ाक लगती है। सुदीप ने गुस्से में झुंझलाते हुए रवि से कहा। उफ्फ नेटवर्क भी नहीं है मोबाइल में और इस घने जंगल में कोई दिख भी नहीं रहा। हम कैसे मदद मिलेगी यह कहते हुये सुदीप आगे बढ़ने लगा लेकिन कहि कोई नजर नहीं आया । रात होने वाली थी, सुदीप के मन मे डर से अजिब अजिब खयाल आने लगा था उसे मदद के लिए कोई नजर नहीं आ रहा था तभी एक...