...

24 views

बस यूँ ही वाला ख़ालीपन…
बस यूँ ही…

संघर्ष अक्सर वो नहीं होता जो चेहरे से नज़र आता है, संघर्ष अक्सर उससे कहीं दूर ज़हन के किसी कोने में बहुत ख़ामोशी से चल रहा होता है।

नहीं नहीं, यहाँ में ज़हनी जद्दोजहद की बात नहीं कर रहा वरन बात कर रहा हूँ उस मानसिक दशा की जो हमें अक्सर ख़ामोशी से मारती रहती है…हॉं, बिलकुल सही समझे मैं उस ख़ालीपन की बात कर रहा हूँ जो हमारे चेहरे पर या हमारे अल्फ़ाज़ों में तो नज़र नहीं आता पर कहीं ना कहीं दिल के किसी गहरे छुपे हुए कोने में हमेशा बैठा रहता है….कभी किसी पुरानी नाकामी का दंश होकर तो कभी किसी की यादों का दर्द बनकर , अक्सर यही ख़ालीपन हमें बहते दरिया में भी ठहराव करने पर मजबूर कर देता है किसी पग में बँधी हुई बेड़ी की तरह।

यही ख़ालीपन है जो हमें अक्सर भीड़ में तन्हा कर देता है या चलते चलते कहीं खो जाने पर मजबूर….किसी का यूँ ख़ाली हो जाना अक्सर मार देता है उसे ज़हनी तौर पर और बना देता है उसे एक ज़िंदा लाश… जैसे मैं

#अधूरा_इश्क
तस्वीर- ताज महल परिसर आगरा
© theglassmates_quote

#WritcoQuote #writco #writcoapp #writer #Love&love #Love&love💞 #theglassmates_quote #theglassmatesquote