...

46 views

Boon or Bane
नमश्कार दोस्तों ,

में अतुल सरोज आपके सामने आज कुछ विचार प्रस्तुत करने जा रहा हूँ . ये किसी के भी वास्तविक जीवन से प्रेरित हो सकता है . जैसा की आप सब यह भलि भाति जानते है की भारत में दो चीज़े भ्रष्ट सबसे ज़ादा है , अब आप सोचेंगे की राजनीति और राजनेता , जी यह गलत है , समय बदलता है व्यवस्थाएं बदलती है सोच विचार धराये बदलती है. इसी प्रकार भ्रष्ट का रूप अब डिजिटल हो चूका है , सोशल मीडिया और मीडिया यह भारत के वो स्तम्भ बन चुके है जो पल पल परिवार , मित्र सम्बन्धी और गुरु शिष्य के बीच गहरी दूरी उत्पन्न कर रहा है और कामुक प्रवर्ति की और हमें धकेल रहा है . बलात्कार , खुनी खेल , चोरी , मानसिक उत्पीड़न , हताशा , निराशा , ख़राब व्यक्तित्व और चरित्रहीनता तो सबसे आगे है . हम इस दलदल में कैसे फास रहे है आप भलि भाटी जानते है . में किसी को दोष नहीं देना चाहता बस अपनी सोच का कुछ हिस्सा आपके सामने प्रस्तुत करना चाहता था .अगर आप सहमत हो या न हो कृपया कर मुझे बताये ज़रूर में आपका मत भी जानना चाहूंगा . धन्यवाद् 🙏
© WinterPoetry📝