...

6 views

दोस्ती
हम अपने पूरे जीवन में बहुत से लोगो से मिलते हैं बिछड़ते हैं जुड़ते हैं और उनमें से कुछ लोग हमारे दोस्तो की श्रेणी में भी आते हैं और दोस्त भी वक्त के साथ बदलते रहते हैं
कुछ दोस्ती जीवन भर भी चलती है और जीतने भी दोस्त होते हैं सबके दायरे भी अलग-अलग होते हैं
सबसे बड़ी बात दोस्ती में थोड़ा उपर नीचे तो चलता रहता है एक दूसरे की कमियों को अपनाते हुए ही निभा ले जाना रिश्तो को बहुत बड़ी बात होती है
कुछ उनमें कमी कुछ हम में भी कमियां होती है, जब हम अपने जीवन में और अपनो के साथ कुछ कमियो के साथ समझौते करते हैं जीवन भर तो क्या दोस्तो के साथ ये समझौते नहीं हो सकते ?
आखिर कब तक हम दोस्त बदलते रहेंगे,
आज ये कल वो परसो कोई और, सबसे बड़ी बात है दोनो तरफ़ से ये बात होनी चाहिए कि
एक दूसरे को कमियो के साथ स्वीकार करें और दोस्तो के साथ सदैव मस्ती भरे माहौल में एक दूसरे के मुश्किल छड़ों में साथ खड़े रहे ......
दोस्तो के बीच जो खुशनुमा पल हम खर्च करते हैं ना वो हमारे जीवन का SIP में इन्वेस्टमेंट के तरह होता है जो भविष्य में अच्छे रिटर्न के साथ रिश्ते को मजबूती से बनाए रखता है
नोट:- उन लोग से जितनी जल्दी हो दूरी बना लें जो दोस्त बनकर आपका यूज करते हैं आपके लिए सदैव मुश्किलें खड़ी करते हैं और आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ षडयंत्र रचते रहते हैं क्यों कि ये लोग जलन और कुंठा ग्रस्त नकारात्मक लोग होते हैं जो सदैव आपको नुकसान पहुंचाते रहते हैं पर ये लोग इतने चालक होते हैं कि आपको जल्दी से अपने इरादों का पता नहीं चलने देते आपके साथ रहकर आपकी जड़ों को खोखला करते रहते हैं देर से समझ आते हैं क्यों कि इनके नेचर और बोली में आवश्कता से अधिक मिठास होती और यही धूर्त दोस्तो की पहचान होती है..... पर जैसे ही ये लोग आपको समझ आये इन्हें तुरंत अपने जीवन से दूर कर दे
कुछ लोग जीवन के अनुभव की छलनी से छने हुए लोग हैं हमारी यही कोशिश रहती है कि सबसे सहजता से पेश आएं और हमारी तरफ से किसी का दिल ना दूखे..... क्यों कि किसी भी रिश्ते में हमें चालाकी और मतलबी , स्वार्थीपन पंसद नहीं और ऐसे लोगो को झेलना हमारी कोई मजबूरी भी नहीं
तो दोस्तो, दोस्ती दिल से निभाओ कुछ बातो को नजरंदाज कर के

#writco #writcostory #writcoapp