...

2 views

अध्याय 1: सोशल मीडिया से मुक्ति


रोहित नाम का एक 18 वर्षीय युवक था। वह एक आधुनिक दौर का युवा था जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की लत से ग्रस्त था। रोहित हर वक्त अपने फोन पर इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर चेक करने में व्यस्त रहता था। वह अपने दोस्तों की तस्वीरों और वीडियोज को लाइक और कमेंट करने में दिन भर लगा देता था।

एक सुबह जब रोहित ने अपने फोन में सोशल मीडिया ऐप्स खोले तो उसे चक्कर आ गया। सभी ऐप्स ठीक से काम नहीं कर रहे थे। कुछ ऐप्स लोड भी नहीं हो रहे थे। रोहित को लगा कि कोई टेक्निकल इशू है और उसने अपना फोन रीस्टार्ट किया। लेकिन फिर...