...

10 views

skill
यदि आप सरकारी नौकरी के
इंतजार में घर में बेरोजगार बैठें है,

और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी
ईमानदारी से नहीं कर रहें है,

तो यकीन मानिए आप अपने साथ-साथ
उन सभी लोगों को धोखा दे रहें है,

जो आपसे उम्मीद बांधकर बैठें है,
जो सोच रहें है, आप बंद कमरे में
पढ़ाई कर रहें है, जबकि आपको पता है,
आप वास्तविक में बंद कमरे में क्या कर रहें है..!!
जीवन में अपने प्रति सच में ईमानदार बनिएं..🙏🏼🙏🏼

हाथ में हाथ रखें मजबूरियों का रोना रोते रहने से
आपको कभी जॉब नहीं मिल सकता, दूसरो की सफलता देख अपने मन में ईर्ष्या भाव भरने से भी कुछ नहीं होने वाला,

यदि आप सामान्य वर्ग से है, तो आरक्षण का रोना रोने से भी कुछ नहीं होने वाला क्योंकि सामान्य वर्ग का आप रिजल्ट निकाल कर देख ले, उनके लिए आरक्षण यदि बाधा होती तो आज हर एक परीक्षा के टॉप लिस्ट पर सामान्य वर्ग का विद्यार्थी ना होता,

इसलिए स्थितियों को दोष देने से बेहतर है, ईमानदारी से जूझकर मेहनत किया जाएँ,

क्योंकि आपके लिए यूँही वक्त बीतता जाएगा, उम्र बढ़ते जाएगा, साल बदलते जाएंगे,

आपके जीवन में निराशा डिप्रेशन और ऐसे ही नकारात्मकता हावी होते जाएगी,

मेहनत कीजिये, 2024 में वो सारी स्किल सीखिए
जो आपके जीवन को ऊंचाई पर ले जा सकते है,
जो आपके जीवन को उत्कृष्टता की राह में ले जा सकता है,

"ऐसे कितने लोग है जिनकी पूरी जिंदगी
सिर्फ़ एक सरकारी जॉब की वजह से रुकी हुई है,
🙏🏻मेरी भी दो महीने पूर्व बैंक मे जाब
लगी है,

तो ईमानदारी से पढ़ाई करके अपने
इस रुके हुए जीवन को
आगे बढ़ाइए..😊"

© vives