...

16 views

असम की वादियां
चलो आज हम आप सभी को असम के बागानों में ले चलते हैं
तो चलते हैं असम की तरफ जहां पर धरती नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई है
रंग बिरंगे फूल हरे भरे पेड़ पौधे ऐसा लग रहा है मानो असम की धरती ने हरे रंग की फूलों से उकेरी साड़ी पहन रखी हो
कतार बद्ध बहुत से नारियल के बड़े-बड़े पेड़ लगे हुए हैं
घर के चारों तरफ सुपारी के पतले पतले लंबे पेड़ लगे हैं
घर के छज्जो पर फूलों की डलिया हिलोरे मार रही हैं
छोटे-छोटे पोखरों में मछलियां क्रीडा कर रही है
थोड़ी ही दूर पर पोखरों में मखानों की बेले मस्ती में झूम रही हैं
पास में ही खेतो में धान की फसल अपनी खुशबू से सारा वातावरण महका रही है
कुछ दूर चलने पर चाय के बागान नजर आते हैं
जहां तक नजर जा रही है वहां वहां तक चाय के ही बागान नजर आ रहे हैं
उन चाय के बागानों के बीच मैं 8 10 फुट की दूरी पर पेड़ लगा रखे हैं
जिससे चाय के पौधों का संतुलन बना रहे
खासियत*****
(1) यहां सुबह बहुत जल्दी हुआ करती है 5:00 बजे ही सूर्य उदय होने लगता है 2 घंटे जल्दी का फर्क रहता है
सूर्य उदय होने के साथ-साथ सूर्य अस्त भी जल्दी होता है
( 2) इधर आपको गर्मी के मौसम में बारिश हर रोज देखने को मिलेगी बारिश तो हमेशा होती रहती है लेकिन सर्दी के मौसम में थोड़ा कम
(3) यहां की हरियाली बड़ी मनमोहक है
जो हर किसी का मन मोह लेती है
बंजर जमीन तो दिखती नहीं सब जगह हरियाली ही हरियाली नजर आती है
(4) इधर एक नजारा आपको आश्चर्यचकित कर देगा वो है पेड़ ये बहुत ही लंबे होते हैं
साथ ही साथ उनके ऊपर नई नई तरह की घास उगी होती हैं
ऐसा लगता है जैसे पेड़ों ने भी घास के कपड़े बनाकर पहन लिए हो
(5) इधर की सुबह चाय की पत्तियों पर पड़ी ओस की बूंदों से होती है
(6) इधर आपको पहाड़ों से निकलते झरने देखने को बहुत मिलेंगे
(7) इधर आपको शंख बनाने वाले कीड़े बहुत ज्यादा तादाद में देखने को मिलते हैं
खामियां*****
(1) इधर की धूप सीधी पड़ती है जिसके कारण शरीर की त्वचा काली जल्दी पड़ती
(2) इधर ज्यादातर घुटन भरी गर्मी पड़ती रहती है हर समय उमस भरा मौसम रहता है
इतनी अधिक मात्रा में पेड़ पौधे होने के बावजूद भी हवाएं कम चलती हैं
लेकिन जब चलती है तो काफी ठंडा मौसम हो जाता है
(3) यहां के लोग मौके का फायदा बहुत उठाते हैं बाहर से आए हुए लोगों को तय दाम से ज्यादा बताकर अपने सामान को बेचते हैं
आपके सामने ही अपने लोगों को अलग मूल्य आपको अलग मूल्य बताएंगे
(4) इधर आपको मन मुताबिक खाना खाने में एक बार सोचना पड़ता है
क्योंकि हर गली चौराहे पर आपको मांस ही मांस देखने को मिलेगा
ज्यादातर व्यंजन आपको मांस के ही बने मिलेंगे
क्योंकि ज्यादातर यहां के लोगों का मुख्य भोजन मांस और चावल रहता है
(5) इधर कोई घर बनाकर रहता है तो उसको छोटी-मोटी परेशानियां होती है
जैसे खाने का सामान कभी स्टोर नहीं कर पाते है 10 12 दिन के बाद स्टोर किया हुआ सामान
खराब हो जाता है उस में कीड़े पड़ जाते हैं
(6) इधर ज्यादातर लोग पान सुपारी का सेवन करते हैं
(7) बाहर से आए लोगों से यहां के लोग लगाओ नहीं रखते
और ना ही कभी अपनों में शामिल करते हैं
( 8) यहां के लोगों की लंबाई औसतन लोगों की लंबाई की अपेक्षा कम होती है
यहां का सबसे मनमोहक दृश्य है यहां की प्राकृतिक सुंदरता जो हर आते जाते मुसाफिर का मन मोह लेते हैं
यहीं पर असम का सफर समाप्त होता है ।।
© Mamta