...

30 views

Feminism ?(नारीवाद ?) [ In Hindi and Hinglish.]
Feminism (महिला के अधिकारों का समर्थन)के बारे में तो सुना होगा आपने,
और इसी के बीच में आपने ये भी सुना होगा कि "My life my choice".
मैं personally भी इसके समर्थन में हु , लेकिन तब तक ही जब इसे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उपयोग किया जाए और इस बात को वो सभी महिला और पुरुष समझते हैं जिनकी philosophy सही है। पढ़े लिखे लोग भी गधे हो सकते है और अनपढ़ लोग जिन्हें हम गंवार कह सकते है...