...

6 views

आलेख - गाय हमारी माता है ?

© All Rights Reserved
" गाय हमारी माता है " इस तरह की बाते हम बचपन से ही सुनते है ! लेकिन आखिर क्यूं? केवल गाय ही क्यों बाकी जानवरों से क्या दुश्मनी है भई? उन्हें भी भाई बहन चाचा ताऊ कुछ बना लो आखिर गाय भी तो एक जानवर ही है " ओर अगर गाय माता हैं तो फिर पिता भी कोई होगा ! अरे ये क्या तर्क है यार गाय माता है भला एक जानवर इंसानों की माता कैसे हों सकती है ? "
तो ये कुछ तरह की बाते है जो मैने कुछ लोगों से इस संबंध में सुन रखी है!
ओर इस तरह की बाते वो लोग करते है जिनको न तो भारतीय संस्कृति का कोई ज्ञान है और न उन्होंने इसको समझने की कोशिश की ! संस्कृति और धर्म तथा रीति रिवाज ओर परंपराएं ये सब एक ही नहीं है
धर्म कुछ भी हो सकता है रीति रिवाज ओर परंपराएं कुछ भी हो सकती है ! लेकिन संस्कृति वो है जो किसी विशेष क्षेत्र में बसने वाले मनुष्यों द्वारा सदियों से विकसित तथा पोषित धरोहर है ! संस्कृति का आपके धार्मिक विचारधारा से कोई लेना देना नहीं होता ! वो आपका निजी मामला है !
लेकिन लोगों द्वारा ही कई बार धर्म से जोड़ दिया जाता है!जब मैंने इस बारे...