...

5 views

bhed_bhav jaat paat
मैं जब छोटा था बचपन की बात है मुझे उस समय ज्ञान नहीं था, पैसों के बारे में अर्थात के कौन से पैसे का मूल्य ज्यादा है या कम है मुझे सिर्फ एक चीज समझ में आती थी ₹5 का मोटे सिक्का मेरे लिए सब कुछ था कुछ यूं कहिए कि मुझे इससे बड़ा कुछ समझ ही नहीं आता था बचपन में जब दादाजी स्कूल ले जाया करते मुझे कभी दस के नोट देते कभी पांच के नोट देते हैं उस समय 1_2 के भी नोट चलते थे वह भी हमें मिलते थे।पर मैं एक अबोध बालक ठहरा_मेरे दिमाग में तो सिर्फ एक चीज थी हां भाई ₹5 का मोटा सिक्का ही सब कुछ है,
उस ₹5 में मेरा और मेरे दोस्तों का लंच और लंच के बाद छुट्टी में खाने पीने की काम चल जाता।
खाने पीने में कभी कोई भेदभाव मुझे दिखा नहीं मुझे उसके घर की पराठे अच्छे लगे पराठे में खा लिया उसको मेरे घर के पनीर अच्छे लगे उसने पनीर खा लिया कोई फर्क नहीं था कोई जात पात नहीं थी हम सिर्फ एक दूसरे को अपने नाम से जानते थे अपने चेहरे से जानते थे और यह दोस्ती सिर्फ खाने पीने से नहीं थी एक एहसास था जो हमारे बीच बन चुका था।
एक दिन हम दोस्तों ने एक दूसरे के घर जाने का मन बनाया तो यह सभी ने कहा" कि पहले तुम्हारे घर से शुरू करेंगे
हमने भी कहा" हां जल्दी आओ।आज मैं बहुत खुश था मेरे दोस्त आने वाले थे मैंने अपनी अम्मा और दादी को बताया आज मेरे दोस्त आने वाले हैं।
तपाक से एक सवाल आता है और यह सवाल सिर्फ नहीं अम्मा और दादी दोनों एक साथ पूछ बैठती हैं आज तक भला दोनों के विचार कभी साथ मिले नहीं थे पर यहां दोनों के अल्फाज एक थे।
क्या नाम है तुम्हारे दोस्तों के?किस जात के हैं तुम्हारे दोस्त?
हमने कहा हमें नहीं पता बस वह हमारे दोस्त हैं
दादी ने कहा शीशे वाली या प्लास्टिक वाली ग्लास में सब को पानी पीने को देना,
मुझे भी कुछ समझ नहीं आया
पर मैं खुश था कि जो आज मेरे दोस्त आ रहे थे।
दोस्त आए सबको प्लास्टिक के ग्लास में पानी दिया गया, कुछ खा पी कर फिर हम अगले दोस्त के ‌यहां निकल गए,
वहां भी हमें यही देखने को मिला और आगे निकले वहां फिर यही हमें देखने को मिला।
फिर हमें पता चला जात पात सिर्फ किसी एक तक सीमित नहीं है यदि कोई खुद को दूसरे से बड़ा समझता है तो वह इस क्रूरता का हिस्सेदार बन चुका है, कभी यह क्रूरता जात पात में दिखती है तो कभी यह धन दौलत ज्यादा होने पर दिखती है हां जो इस मानसिकता वाले लोग हैं जिस स्तर पर है वह उस स्तर पर कर दिखाते हैं इस क्रूरता को।
@merikalam75

© 3gnp