...

18 views

भविष्य एक विनाशक अंत है
इस लेख को 2018 में लिखा गया था, और 2019 के प्रारंभिक माह में इसको मातृभर्ती द्वारा प्रकाशित क्या गया था।

इस लेख में लेखन ने हमारे द्वारा हो रहे परिवर्तन पर एक बार विचार करने के लिए कहा था।




प्राचीन काल में मनुष्यों के पास ना तो आज की तरह सुविधाएं थी। और ना ही आज के समान प्रगति और उपलब्धि,
फिर भी हमारी तुलना में वो लोग अत्यंत आनंदमय जीवन यापन किया करते थे।

वही दूसरी ओर हमने विकास के नाम पर आज के आधुनिक युग में सैकड़ों अविष्कारों का सफलतापूर्वक निर्माण किया, ताकि हम भविष्य को और भी अधिक सरल और उन्नतशील बना सकें।
किन्तु मानव द्वारा...