कॉलेज के दिन
एक ख्वाब मिलकर सजाए थे
निभाएगे दोस्ती उम्रभर
साथ पढेंगे,साथ खेलेगे
कभी तुम आना घर मेरे
हम जाएगे तुम्हारे घर।।
साथ हँसी खुशी के बिताए कितने पल
बीत गए आधे दिन auto मे चल चल
वो चिढ़ना चिढाना,बात- बात पर रूठना मनाना
कभी किसी बात पर यूही आँखो से आँसू निकल जाना।
वो...