...

4 views

फॉक्स a new hunter,,,,✨✨✨✨✨
लियाज़ सुबह उठती है ,और खुद को आईने में देखा, उसके पूरे शरीर पर खरोंच, और पट्टी बंधी हुई थी,
,,, लियाज़ दर्द में कहारती हुई आहे भर रही थी...
ये ,,सब मेरे साथ ही क्यू होता है? क्या हो जाता है मुझे खुद को नही पता रहता है ? कही मैंने ...Ssss फादर, मदर को तो कुछ नहीं किया .....!
मैं क्या करू?
,,,,,,तभी फॉदर की एंट्री होती है ,,
बेटी लियाज़ अब कैसे हो ?
लियाज़~ फॉदर ! मैं बहुत,,,,,, परेशान है,, मेरे को नको पता ये ,कैसे होता है मेरे साथ ? मेरे को डर लगता है ,कही मैं तेरे को भी हर्म ना कर दे ?
फॉदर ~ बेटा फादर स्ट्रॉन्ग है , मैं ठीक हु ,तेरे केयर करने के वास्ते ही मैने खुद को स्ट्रॉन्ग बनाया है ।
लियाज़ के सिर पर हाथ फेरते हुए बोले।
     आज तुमको कॉलेज नको जाने को, क्योंकि आज मैं तुमको बाहर घुमाने के वास्ते लेकर जाएगा ।
लियाज़ ~ हु,,,,, एक लंबी स्माइल के साथ।
फॉदर ~ चलो अब नाश्ता कर लो ।
दोनो नीचे आते है ।
मदर ~ आ गया तुम दोनो ?  अब कैसा है ,, लियाज़ तुम ?
फॉदर ~ मेरा खून है ,लियाजा स्ट्रॉन्ग है फादर के जैसे ! मदर ~ ये क्या ,पैर के नीचे चूहा ,,,,
फॉदर ~ कहा ,,,,, आह,,  कहा है ?
मदर~ लो देख लो , लियाज़ फादर की बहादुरी,,जूठा .....
लियाज़ हंसने लगती है,,,घर का मौहोल खुशनुमा हो जाता है।
कुछ देर बाद सब अपने काम से चले जाते है।
लियाज़ रूम में आराम करने चली जाती है ,उसके रूम के पास एक झील थी ,,जिसकी आवाज इतनी मन मोहक थी की , लियाज़ को इस आवाज के बिना नींद नही आती थी,
झील काफी पुरानी थी ।...