...

66 views

ये कैसी विडम्बना?
वह स्कूल से पढ़ कर आती ही है कि उसकी मां बोलती है,लक्ष्मी आज ज़रा अच्छे से तैयार हो जाना तुम्हें रिश्ते वाले देखने आ रहे है। लक्ष्मी अचानक चौंक जाती है और मां से बोलती है मां मुझे अभी शादी नहीं करनी है,मुझे अभी पढ़ना है ,कुछ बनना है और अभी तो मैं सिर्फ १६ साल की हूं मां ,अभी मेरी शादी क्यू कर रहे हो ।अरे बेटी,तेरे बाबा कह रहे थे बहुत अच्छे लोग है ,बहुत अमीर है, तू वहां बहुत खुश रहेगी , और शादी कोई बुरी चीज थोड़े होती है तेरे लिए नए नए कपड़े...