...

3 views

सफर (यात्रा)
#ईश्वर
मैं चली अपने सफ़र पर
सफर में कोई साथ तो नहीं
अकेले भी नहीं हूं
मेरे साथ मेरी हिम्मत है
मेरे ईश्वर है
मेरे माता-पिता के प्रेम एवम आशीर्वाद है
मेरे सखियों के बहुत सारी यादें हैं मेरे संग
पग पग चल रहे हैं मेरे सफर में वह ईश्वर मेरे संग।
जब-जब गलत करो
सही दिशा निर्देश दिखाते हैं
मन क्रम काम क्रोध पर नियंत्रण पाना सिखाते हैं
मैं जीवन के सफर में हू
खुद को पहचान गई हूं
ईश्वर की...