...

1 views

कागभुशुण्डि और गरुड़ जी की वार्तालाप
कागभुषुण्डी जी गरुड़ जी से अपने पूर्व जन्म की कथा सुनाते हुए कहते हैं कि हे गरुड़ जी शिव जी ने मुझे अजगर होने का शाप दिया था जिससे कभी निवृत्ति नहीं होने वाली थी पर गुरु जी की विनती सुन कर शिव जी ने इसे एक हजार जन्म तक सीमित कर दिया। मैं अनेक योनियों में भटकते हुए अन्तिम और हजारवाँ जन्म ब्राह्मण का पाया पर शिव जी की कृपा से मेरा ज्ञान कभी मिटा नहीं। मेरे माता पिता जब कालकलवित हो गए तो राम दर्शन की लालसा में मैं मुनियों के आश्रम में जा जा कर प्रभु के सगुण रूप का निरूपण करने का अनुरोध...