...

4 views

क्या मनुष्य सच में मनुष्य ही हैं???
कुछ साल पहले की बात है। मैं स्कूल के लिए जा रहा था । तभी मैंने एक गाय को नाले मे गिरा हुआ देखा। मैने कुछ लोगों को रोक कर उसे निकालने के लिए कहा,कुछ लोगों को बाइक से रोकने का भी प्रयास किया ओ कहते रोक रहा हूं। लेकिन बाइक को तेज़ी से भगा लेते किसी ने भी उसे निकालने में मदद नही किया। कुछ देर बाद एक बुजुर्ग से अंकल आए और उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारी को फ़ोन लगाया। और अपने घर में गए और फिनायल की बोतल ले आए ऊपर से ही गाय के ऊपर जहां उसे चोट लगी थी उस पर गिराए जिससे उसको कुछ आराम मिला। कुछ देर में नगर पालिका के कर्मचारी आ के गाय को बाहर निकाले और उसका इलाज़ भी किए । और उस दिन मुझे स्कूल जानें में देर हो गया इसलिए मैं अपने रूम पर वापस आ गया स्कूल नही गया।।😞😞

और अभी कुछ दिन पहले की बात है।
की मै इंस्टाग्राम पर रील देखे रह था एक रील मे मैने देखा एक 🐕 डॉग एक मछली को बचा रहा था ♥️

अब मेरे मन में एक प्रश्न उठ रहा है।
की क्या हम मनुष्य लोग मनुष्यता वाला कार्य कर रहे है की जानवरों वाला कार्य कर रहे है????

लेकिन एक बात तो तय है की जानवर मनुष्यता वाला कार्य कर रहे हैं जानवर हो के भी। लेकिन हम मनुष्य नहीं कर रहे हैं 🥺🥺🥺