नाइनटीज का प्यार
नाइनटीज का प्यार ,
जैसे फाइल रार,
कितना छुपा रहता है?
क्या बताऊँ यार?
बच्चा पैदा होता है तो देखने से कतराते हैं,
वो पापा हैं जिन्हें खुशी सबसे ज्यादा,
लेकिन सबसे कम मुस्कराते हैं,
सामाजिक रीतरिवाजों के बुने हुए जाल में उलझे,
चाह करके भी गले नहीं लगाते हैं,
वो पापा हैं जिन्हें प्यार सबसे ज्यादा,
बस ऐसे ही अपना प्यार जताते हैं,
दादी ने आँख दिखाकर चार कायदे क्या बता दिए?
वो उसी में फंसे...