...

7 views

और सूखती डाली हरी हो गई
घर में ख़ुशी का माहौल था ,लाड़ो का आगमन हुआ था !
बधाईयाँ बाँटी जा रही थी , बड़ी मन्नतों ,जतन के बाद उसका
जन्म हुआ था !
मासूम के रुदन पर मन चिन्तित ,किलकारी पर प्रसन्नता का भाव आता जाता था !

पंख लगाकर समय का पंछी उड़ता रहा ! गुड्डे गुड्डियों से खेलने का वक्त खत्म हुआ ! स्कूल में प्रवेश दिलवाया गया
और इस बीच कई उतारचढ़ाव देखने के बाद ,
माता पिता चिन्तित थे कि उसके दादा दादी के आँख मूँदने से पहले उसके हाथ पीले कर दिए जाए !

वर की खोज शुरू हुई जो दूर की रिश्तेदारी में जाकर खत्म हुई ! लड़का औसत पढ़ा लिखा था खाता पीता परिवार था...