#Pre wedding counselling
Pre wedding counselling-
प्री वेडिंग काउंसिलीग की, तब हमें जरूरत पड़ती है जब हम एक दूसरे के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं।
अपने घर को बचाना चाहते हैं ।
अपने रिश्तो में प्यार लाना चाहते हैं। एक दूसरे को समझना चाहते है।
अगर आपकी शादी हो रही है, या किसी रिश्ते में बंधने जा रहे हो।
थोड़ी सी भी आपके मन में बेचैनी है घबराहट है।
तो आप काउंसलर के पास जरूर जाए।
किसी भी अच्छे काउंसलर के पास जाने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर ले, उसके बाद ही जाय।
अगर आप चाहते हैं आपकी जो बनने वाली जीवनसाथी है ,
उसको भी मैं साथ लेकर चलूं तो उनको भी ले जा सकते हैं ,और दोनों आपस में बैठकर काउंसलर से अच्छे से बात कर सकते।
एक दूसरे की कमियों के बारे में जो पसंद है ना पसंद है बहुत सारी चीजें होती है जो शादी के बाद एकदम से हमारे जीवन में बदलाव आते हैं,
अगर आप काउंसलर से मिलकर अच्छे से सलाह मशवरा कर लेंगे तो, जो भी आपको शादी के बाद आने वाले बदलाव होते हैं ,उनको आप हंसी खुशी अच्छे से संभाल सकते हैं।
अपने रिश्तो को टूटने से बचा सकते।
Counselor के पास जाने से बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि ऐसी कई बातें होती है जो हम घर वालों से नहीं कर सकते ,
लेकिन वहां पर आप खुलकर बता सकते और वह भी आपको अच्छी सलाह दे सकते हैं।
आप दोनों के बारे में आपके जीवन के बारे में आने वाले समय के बारे में अपने परिवार के बारे में की कैसे उनको सभाल कर रखे,
कैसे सहेज कर रखना है, आपके आने वाली भावी जीवन के बारे में अच्छे से आपको समझा देंगे।
ऐसा जरूरी नहीं कि शादी से पहले ही काउंसिल के पास जाए जाए।
आप शादी के बाद भी जा सकते अगर आपको लग रहा है आपका रिश्ता टूट रहा है ,दरारे आ रही है, रिश्तो में तो। बाद में भी जा सकते हैं ,अच्छी सलाह मशवरा करने के लिए समय का इंतजार ना करें शादी से पहले भी जा सकते हैं...
प्री वेडिंग काउंसिलीग की, तब हमें जरूरत पड़ती है जब हम एक दूसरे के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं।
अपने घर को बचाना चाहते हैं ।
अपने रिश्तो में प्यार लाना चाहते हैं। एक दूसरे को समझना चाहते है।
अगर आपकी शादी हो रही है, या किसी रिश्ते में बंधने जा रहे हो।
थोड़ी सी भी आपके मन में बेचैनी है घबराहट है।
तो आप काउंसलर के पास जरूर जाए।
किसी भी अच्छे काउंसलर के पास जाने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर ले, उसके बाद ही जाय।
अगर आप चाहते हैं आपकी जो बनने वाली जीवनसाथी है ,
उसको भी मैं साथ लेकर चलूं तो उनको भी ले जा सकते हैं ,और दोनों आपस में बैठकर काउंसलर से अच्छे से बात कर सकते।
एक दूसरे की कमियों के बारे में जो पसंद है ना पसंद है बहुत सारी चीजें होती है जो शादी के बाद एकदम से हमारे जीवन में बदलाव आते हैं,
अगर आप काउंसलर से मिलकर अच्छे से सलाह मशवरा कर लेंगे तो, जो भी आपको शादी के बाद आने वाले बदलाव होते हैं ,उनको आप हंसी खुशी अच्छे से संभाल सकते हैं।
अपने रिश्तो को टूटने से बचा सकते।
Counselor के पास जाने से बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि ऐसी कई बातें होती है जो हम घर वालों से नहीं कर सकते ,
लेकिन वहां पर आप खुलकर बता सकते और वह भी आपको अच्छी सलाह दे सकते हैं।
आप दोनों के बारे में आपके जीवन के बारे में आने वाले समय के बारे में अपने परिवार के बारे में की कैसे उनको सभाल कर रखे,
कैसे सहेज कर रखना है, आपके आने वाली भावी जीवन के बारे में अच्छे से आपको समझा देंगे।
ऐसा जरूरी नहीं कि शादी से पहले ही काउंसिल के पास जाए जाए।
आप शादी के बाद भी जा सकते अगर आपको लग रहा है आपका रिश्ता टूट रहा है ,दरारे आ रही है, रिश्तो में तो। बाद में भी जा सकते हैं ,अच्छी सलाह मशवरा करने के लिए समय का इंतजार ना करें शादी से पहले भी जा सकते हैं...