...

1 views

बुरा वक्त
मेरा बहुत बुरा वक्त चल रहा है ..रास्ता कैसे निकले ...

बुरे वक्त में कुछ यों करें ताकि रास्ता भी निकले-
1.हिम्मत का हथियार सदा पास रखें।
2.मन के दुख को अपने पर हावी न होने दें।

3.रुपया कमाने का जो भी छोटा मोटा काम मिले उसे कीजिये, जरूर कीजिये।
4.बुरा वक्त भी बीत जाएगा, भरोसा रखिये।

5.एक समय निश्चित कीजिये जिसमें केवल और केवल भगवान के किसी एक नाम का जप करें, भले ही यह जपयज्ञ 15 मिनट का ही क्यों न हो, यह जपयज्ञ भाग्य की रेखाएं बदलने की ताकत रखता है। विश्वास पूर्वक नाम जप कीजिये, लाभ तो होगा ही।

6.सोने से ठीक पहले भगवदगीता पढ़कर सोएं।
7.दोस्तों की मदद लें।

8.तुलसी पूजन करें, पीपल पूजन करें, सूर्य को जल चढ़ाएं।
9.धैर्य बनाये रखें, जीत होगी आपकी। घूरे के भी दिन फिरते हैं।

और फिर यह याद रखिये

मुर्दे को प्रभु देत हैं, कपड़ा लकड़ा आग।
जिंदा नर चिन्ता करे, ताके बड़े अभाग।

© राकेश कुमार सिंह