...

16 views

मित्रता
विचार करके देखे दोनों ही कहने को साँप थे बेजोड़ शक्ति के परिचायक दोनों की अपनी अपनी शक्ति और अलग अलग गुणों में माहिर थे।

किंतु दोनों ही एक दूसरे को सर्वश्रेष्ठ साबित करना चाहते थे इस प्रतिस्पर्धा में दोनों का जीवन नष्ट हो गया।

एक अजगर ने किंग कोबरा का दम घोंट दिया जबकि किंग कोबरा ने उसे काट लिया।
दोनों सांप मर गए, एक दम घुटने से और दूसरा जहर से।

इसी तरह लोग एक दूसरे को नष्ट कर देते हैं।
मित्रताएँ ख़त्म हो जाती हैं,
रिश्ते ख़त्म हो जाते हैं,
और परिवार ख़ुद को ख़त्म कर लेते हैं
क्योंकि एक हमेशा दूसरे से बेहतर बनना चाहता है।
कुछ मानसिक लोग अपनी श्रेष्ठता के अहंकार से अपनो का "गला घोंट" देते है!
....................

साफ़ दिल की
और अच्छे कर्म की
कोई पहचान नहीं होती
चेहरे बनते बिगड़ते रहते है
खुश्बुओं की क़द्र होती है
दूर से ही पहचान ली जाती है
और जीवन तो एक बार
जो करना है
आज अभी इसी वक़्त
सोचने में वक़्त जाया होता है
© "the dust"