...

15 views

दर्द
ok आज एक ऐसी बात share करने जा रही हूं जिस को सायद सब जानते है पर ये सबका राज होता है,दर्द>>> भगवान से मिला सबसे हसीन तोफा जो हमेशा time पे आता है लाइफ में hena?
इंसान जब दर्द में होता है ना तो सिर्फ एक साथ को ढूंढ ता है जो सयाद ही किसीको मिलता है, और उस दर्द की गहराई कितनी होती है पता है? अरे हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते उतना गहरा , तकलीफ की हदें पार होने पर इंसान पूरा टूट जाता हैं जैसे खुद का वजूद ही खतम हो गया हो, फिर भी वो मुस्कुराता है लोगों के सामने क्यू पता है क्यू की कहीं कोई उसे कमजोर ना समझ ले या इसलिए भी को कोई नहीं समझ पाएगा दर्द को जो सिर्फ वो खुद ही समझ सकता है जिसपे बीत ती है, और सबसे मजे की बात पता है इतनी दर्द में भी उसे सिर्फ वही इंसान चाहिए जो उसे दर्द दिया है या उसका ही इंतजार रहता है आंखों को पाता नहीं ऐसा क्यों पर यही सच है, वैसे तो आखें रोज रोती है, पर रोज ये दर्द नया क्यू लगता है, पर अपना सा , क्यू की खुशियां तो शायद नसीबों में लिखना भूल गए महादेव ने हमारा । कोई बात नहीं। इस में भी कोई। शिकायत नही है भगवान बस जितना दर्द दे रहे हो उसको सहने की हिम्मत देते रहना वरना एक दिन थक गए तो.........