...

6 views

" कोरोना वायरस "
महान ईश्वर की माया अद्भुत है. प्रकृति की शक्तियां अद्भुत हैं. युग युगांतरों के वर्तमान विशेष
कालखंड में बड़े बड़े सत्यों के दर्शन हो रहे हैं.
शक्ति संपन्न मनुष्य जाति ने समस्त जीव जगत पर बहुत अमर्यादित अत्याचार किया है जिसके
फलस्वरूप समस्त जीव जगत त्राहि त्राहि कर रहा है....