...

14 views

नन्दिनी तेरी कहानी
आज के आपाधापी और व्यस्तता के दौर में सबसे कीमती चीज़ है
वक़्त

जिसकी जरूरत इंसान को तोड़ भी देती है

तो चलिए कहानी की शुरआत करते हैं

दोस्तो कहानी शुरू करने से पहले आपको एक बात बता दूं

लोग मुझे अकसर कहते है कि आप शादीशुदा नहीं है फिर भी स्त्री के जीवन को इतनी सुंदर तरीक़े से करूणारूपी शब्दों में कैसे परिभाषित कर लेते हैं

तो दोस्तों इसमें मेरे अविवाहित होने से
यह तय नहीं होता कि स्त्री को समझने के लिए विवाह का होना आवश्यक है

स्त्री के प्रति सम्मान और ममता का नज़रिया रखेंगे तो आप स्त्री को सहजता से समझ सकते हैं।

तो आइए कहानी की शुरुआत करते हैं

आज फिर स्कूल की घंटी बजी ।
नंदनी रोज की तरह बालों में दो चोटी बनाकर स्कूल के लिए सहेलियों के साथ निकली

ठंड का मौसम है धूप बड़ी सुहावनी लग रही है

दौर 1999 का है जब मोबाइल और social media का चलन नहीं था

खेल भी खो खो और कब्बड्डी ही होती थी जो शारीरिक और मानसिक योग्यता का प्रदर्शन बड़ी सुगमतापूर्वक करते थे

गांव का परिवेश था तो लहजे में लाज और शर्म का विशेष मिश्रण होता था

सरकारी स्कूलों में शिक्षा अनिवार्य थी
उस वक़्त शिक्षक लड़कियों और लड़कों में छड़ी का भरपूर उपयोग करते थे

दंड देने में कोई आरक्षण नहीं था
और माता पिता भी इसका समर्थन करते थे

नंदिनी जब स्कूल से घर वापस जाती तो
माँ के पास जाकर बैठ जाती
फिर मां उसे खाना खिलाती अपने हाथों से
नन्दिनी भी खाना खाकर अपने आँगन में खेलती रहती

फिर शाम होते ही माँ के साथ पूजा करती
फिर पढ़ाई करने बैठ जाती

रात्रिभोज करने के बाद 7बजे सो...