...

6 views

Random fun [write at night²]
पॉपुलैरिटी तो मेरी चरम पर है, पूरे 578 views है अब तक और likes 623 है, समझ रहे हो ना, भाई दिल से बुरा लगता है।
अभी पूरा अंधेरा है, वक्त 12:14 am हो रखा है, फोन में टाइप करने पर थप थप की आवाज आ रही है, मेरा एक कान का परदा बजने लगा इससे, और इन्वीटर की बीप से दूसरे कान का परदा भी बज गया तो बैलेंस हो गया, वरना फोन को दूसरे कान के पास ले कर टाइप करना पड़ता, बात बराबर करने के लिए।
भया और दीदी को फोन चलते देख मैने सोचा मैं भी थोड़ा चलालेता हु, अब आप ही बताओ की इस में इस मासूम बच्चे की क्या गलती है😁
थोड़ी देर बाद, मैने दीदी से फोन धीरे से लाने को कहा जो पापा मम्मी के रूम में charge हो रहा था, अगर मैं लाता तो मम्मी पका देख लेते मुझे,और उन्हें पता चल जाता की मैं अभी सो नहीं रहा हु , हालांकि बात सीधे ऐसे नहीं हुई, उनका नाम A से शुरू होता है तो मैने कहा, agent A, आपको एक नया mission एलॉट किया जाता है, agent K (यानी मैं) पापा के कमरे की लाइट ऑफ कर देंगे, आप पीछे से जाना, फोन charging में लगा है, उसके मुंह पर हाथ रख लेना और चार्जर बंद कर देना, चार्जर बंद होते ही वो आंख खोलेगा तो आप झट से पावर का बटन दबा कर उसे सुला देना, और चुप चाप आ जाना, और अगर आप पकड़े जाते है तो agent हम आपको पहचानने से मना कर देंगे😂

कभी कभी पापा, भया या दीदी को आवाज लगाकर कुछ बोलते है,तो कभी कभी ये वही बैठे बैठे उसका उत्तर दे देते है,और मैं भी यही होता हु तो, अगर मैं पढ़ रहा होता हु तो , I am like वही क्यों पूछ रहे हो father , यहां आकर पूछ लो, और अगर मैं फोन चला रहा होता हु तो , मैं अपने भाई बहनों से कहता हु की आप वहा चले जाओ जिससे पहले की वो यहां आए 😂
अभी पानी पी के आता हु,
देखिए एक होता है हथियार होना, एक होता हथियार use करना,
वैसे ही एक होता है गालियां पता होना और एक होता है गालियां use करना। तो वैसे मैं पहेली कैटेगरी में आता हु, तो इस्तेमाल कभी युद्ध की स्थिति में ही आता है, परमाणु हथियार होना तो चाहिए ही😂, coachings में बच्चे गाली देते भी काफी है, लेकिन दोस्ती friendly गाली देने वाले से करता था, बिकॉज वो मसाले की तरह होती है बातो को चटपटा बनाने के लिए😂 , , कोई मां बाप की गाली देता था तो भाई लड़ाई हो जाती थी। गालियां भी जो आप सोच रहे हो वैसी one word नहीं होती थी, लडको ने phd कर रखी थी, नए नए combination निकल रहे थे 😂,
जब मैं sikar से आया lockdown में तो सामान pack कर के ऑटो के लिए निकल पड़ा एक दोस्त के साथ so that bus stop जाऊ, तो मैं ऑटो मैं बैठा तो वहा दो लड़कियां बैठी थी(मैने सोचा चलो बढ़िया है 😂) ऑटो चला और वो बोलना शुरू कर दिया , भाई गालियां ही गालियां, और मैं unknown गाली वालो को ignore करता हु, तो मैने उन्हे एक बार भी नही देखा क्योंकि मेरी आंखे सभी के साथ लॉक हो जाती है एंड I फील very uncomfortable,बस मुंह दूसरी side कर के बाहर देखने लगा, bus stop आया तो उनमें से एक से आंख मिली, वो अब भी गालियां ही दे रही ही, तो मैने हल्का सा पाउट बना गर्दन ऊपर नीचे करते हुआ साइड में देख लिया एंड I was like, बहन माफ कर दे गलती हो गई 😂,because I dont like लड़किया जो wine पिए, सिगरेट पिए(या बीड़ी पिए😂), या गालियां दे, इसे गलत नही बता रहा मैं, लेकिन personal choice भी तो होती है😎,
तो मैं बता रहा था की मैने गालियां कैसे सीखी, मैं 6 th में था, गेम्स पीरियड था, हम चार पांच दोस्त ग्राउंड में घूम रहे थे, बाकी की क्लास दूर बैठी sports teacher की कहानियां सुन रहे थे,मेरे दोस्त ने कहा की तुझे एक बात बताता हु, ये pratham की girlfriend xyz है, उसकी वो है, उसकी वो है, तो तब मुझे ये लगा बहुत बड़ा पाप, तो मैने कहा की मैं PTI सर को बता रहा हु, तो मेरे दोस्तो ने रोक लिया और मम्मी की कसम खिला दी, और मुझे खानी पड़ी 😂,अगर मैं थोड़ा सा समझदार होता तो कहता की जिसने मुझे मम्मी की कसम खिलाई है उससे लगेगी और बता देता 😂 लेकिन तब कहा समझदार थे, तब तो हम water cooler की भीड़ में दोस्त को कहते थे तेरी कंठ मेरी प्यास 😂😂, तो ऐसे शुरू मेरे कुछ ना से इस field में सम्राट बनने की, ऐसी कोई award नहीं होगा जिससे मैं नवाजा ना गया हु😂,
वैसे मैं बड़ा भोला हु, लेकिन पता मुझे सब कुछ है 😂
I write less on writico, @Vijay568 asked me to keep writing, so that motivates me to keep writing.., and @srisa @Saloni are two true readers, but they remain mostly inactive😂
एक गलती जो मैने बचपन में की वो थी best friend बना कर, ये क्या है(??) उसका नाम है pratyush, ये तो वो लकी था की मैने उससे best friend अनजाने में बना लिया 😂, क्योंकि फिर मैं बड़ा हो गया, फिर सिर्फ friends ही बनाए,वो फिर छठी से सातवी तक मेरे साथ पढ़ा, फिर kota चला गया यहाँ से काफी दूर है 600-700 km, आज उसे लगभग 6 साल हो गए है, लेकिन अभी भी हम contact मैं है, कल ही उससे बात की थी, मुझसे gf दिलाने का कह रहा था, उससे कुछ दिन पहले एक सीकर का दोस्त भी कह रहा।था gf का (उनके words में:तेरे भाई की setting करवा दे), और दोनो को मेरा एक ही जवाब था, अंधे को सड़क पार करवाने का क्यों कह रहे हो ।😂
एक काफी लोग मजाक समझते नही है, seriously ले लेते है, आज भईया मेरे mobile से एक otp लेने आए, तो मैने कहा ध्यान से कही टिंडर का मेरा कोई msg ना हो, लेकिन वो मजाक नहीं समझे और कहा ठीक है तू देख के बता दे(वैसे मुझे कैसे पता की tinder वेरिफिकेशन के लिए otp भेजता है?🤔)

अब क्या लिखुं, अभी मेरी लव लाइफ पर दस पंद्रा लाइन्स लिखी लेकिन फिर मेरी अंतरात्मा ने पूछा भाई कौनसी लव लाइफ ?? तो मैंने वो हटा दी 😂

अब क्या मैं मेरी कोई तारीफ लिखुं क्या ?
नही रहने दो आपके इतना गुणवान लड़का पचेगा नही,,,,😁,
अब @critics से मेरा निवेदन है की कुछ आलोचना करे😂 और बिना पढ़े लाइक करने के लिए मैं stage पर @s2405 बुलाना चाहूंगा 😂
तो काफी है 2:04 am हो गए है।
comment करना क्या अच्छा लगा आपको😎


© Kuldeep_Saharan