...

7 views

Random fun [write at night²]
पॉपुलैरिटी तो मेरी चरम पर है, पूरे 578 views है अब तक और likes 623 है, समझ रहे हो ना, भाई दिल से बुरा लगता है।
अभी पूरा अंधेरा है, वक्त 12:14 am हो रखा है, फोन में टाइप करने पर थप थप की आवाज आ रही है, मेरा एक कान का परदा बजने लगा इससे, और इन्वीटर की बीप से दूसरे कान का परदा भी बज गया तो बैलेंस हो गया, वरना फोन को दूसरे कान के पास ले कर टाइप करना पड़ता, बात बराबर करने के लिए।
भया और दीदी को फोन चलते देख मैने सोचा मैं भी थोड़ा चलालेता हु, अब आप ही बताओ की इस में इस मासूम बच्चे की क्या गलती है😁
थोड़ी देर बाद, मैने दीदी से फोन धीरे से लाने को कहा जो पापा मम्मी के रूम में charge हो रहा था, अगर मैं लाता तो मम्मी पका देख लेते मुझे,और उन्हें पता चल जाता की मैं अभी सो नहीं रहा हु , हालांकि बात सीधे ऐसे नहीं हुई, उनका नाम A से शुरू होता है तो मैने कहा, agent A, आपको एक नया mission एलॉट किया जाता है, agent K (यानी मैं) पापा के कमरे की लाइट ऑफ कर देंगे, आप पीछे से जाना, फोन charging में लगा है, उसके मुंह पर हाथ रख लेना और चार्जर बंद कर देना, चार्जर बंद होते ही वो आंख खोलेगा तो आप झट से पावर का बटन दबा कर उसे सुला देना, और चुप चाप आ जाना, और अगर आप पकड़े जाते है तो agent हम आपको पहचानने से मना कर देंगे😂

कभी कभी पापा, भया या दीदी को आवाज लगाकर कुछ बोलते है,तो कभी कभी ये वही बैठे बैठे उसका...