...

16 views

inferrioty complex
विवाह क्या है? उलझन या नियम
रीति या प्रीत या फिर नये रिश्ते का संगम

सबकी अपनी अलग राय अलग सोंच

आइये इस रिश्ते पर थोड़ा सा विचार करते हैं
और आज के वक़्त में जिन परस्थितियों से विवाह के उपरान्त वैवाहिक रिश्तों का जो हाल है
सामाजिक दृष्टिकोण से भी बिल्कुल अनुकूल नहीं है,,,प्रेम विवाह हो या फिर जातिगत विवाह

आज विवाह में स्थिरता क्यों नहीं ?
आज आप देखिए विवाह के उपरांत छोटी छोटी बातों पे तलाक हो रहे हैं,,
शिक्षा हावी है या शिक्षा का अभाव ?

निष्कर्ष क्या है ? वजह क्या है?
उच्चशिक्षा या जिम्मेदारी या सहनशीलता में कमी ?

मेरी एक दोस्त है डॉक्टर है पति इंजीनियर है
उनके बीच नोक झोंक होती है ये हिस्सा है जिंदगी का ,,,,उसके मन में विचार आया कि मैं तंग आ गयी न मेरी कोई सुनता नहीं

एक तो मेरी माँ भी नहीं
किस्से कहूँ अपनी व्यथा
मैंने कहा अपने पति से कहो ,,,तुमने शादी अपनी मर्ज़ी से की है love marrige की है
love तो होगा ही तुम्हारे लिए उनके भीतर

मैं दोस्त हूँ अच्छी सलाह दे सकता हूँ जिम्मेदारी तो तुम्हे निभानी है ,,तुम्हें किसी चीज़ की कमी होने देते हैं क्या ? तो...