...

26 views

बेचारा हिंदुस्तान
चौराहे पर
लाल बत्ती के हरी होने तक,
हिंदुस्तान और इंडिया
पल भर के लिए मिल ही जाते हैं!

हिंदुस्तान के हाथों में झाड़न है,
कार के शीशों में धूल न भी हो
पर हिंदुस्तान शीशे साफ़ करता है!
और बड़ी उम्मीद से शीशे पर
हथेली से थपथपाता है!

इंडिया के हाथ स्टेयरिंग पर हैं,
आँखें टेढ़ी नजर से देखती हैं
कि शीशे पर हथेली के निशान छप गए हैं!
इंडिया लाल हो जाता है!

हिंदुस्तान पीला पड़ जाता है!
इस बीच बत्ती हरी हो जाती है,
कार आगे बढ़ जाती है!

इंडिया को बहुत दूर जाना है!

-JD