वो घटना...😱 भाग-6
मैं जब भी अपने कदम आगे बढ़ाता मुझे किसी के होने का एहसास होने लगता और बार बार कभी एक कान में तो कभी दूसरे कान में हांपने और फूंकने की आवाज़ आते ही जा रही थी, और डर के मारे मेरे कदमों की रफ़्तार और सांसों की रफ़्तार भी तेज़ हो रही थी। उस शाम की ठंड में भी मेरे पसीने छूट रहे थे। वो पथरीला रास्ते में और ठंड में...