...

3 views

चाँद
कितनी खूबसूरत रात है न,
चाँदनी रात या केहलो वो रात जिसमे ख़्वाब भी उजले हो हालांकि ये जरूरी नही पर देखो न कितनी शीतल है ये रात पता है मैं बैठा हूँ छत पे अपनी चाँद के उजले साए तले एक मद्धम सी रोशनी बेह रही है बदन में पूरे मैं बैठे हुए चाँद को...