...

2 views

असली टीचर
#टीचर
आज टीईटी का परिणाम घोषित हुआ है, शैलेंद्र भी पास हुए है। घर में खुशी का माहौल है। वो क्या है पांडेयपुर मोहल्ले में जनरल कास्ट का लडका एक ही बार में वो भी बिना किसी घूंस के पास हुआ है, कोई कम बात थोरे ना है जी! शैलेंद्र खुश है की अब वो अपने तरीके से बच्चों को इतिहास की सैर करवाएंगे।पर उन्हें क्या पता जिंदगी क्या मोड़ ले आ रही है वे अपने तरीके से बच्चों के बारे में कह रहे थे कि इसमेें उनका बहुत अधिक योगदान रहा और अगर मां के लाड प्यार में रहते तो बच्चे बहुत बिगड़ जाते इसमें उनकी मां का कुछ भी योगदान...