...

16 views

नन्ही गुड़िया
सुनती वो नन्ही सी गुड़िया
नानी, दादी से परियों की
कहानियां.....
वो राजकुमार का सपना
उसने आंखो मे बसा लिया
वो राजकुमार जो उसे राक्षस
से बचाएगा , हर मुश्किल घड़ी
में उसका साथ निभायेगा
बीते महीने साल गए , गुड़िया
रानी के सपने परवान चढ़ते
गए गुड़िया रानी बड़ी हुई
विवाह की अब घड़ी हुई...