...

3 views

अधूरा प्यार
प्यार पूरा होता
प्यार अधूरा रहता
ये तो सामान्य प्यार की कहानी
पर जब सामान्य ना हो

टाइप करते हुए
कोमल तुम्हारी तबियत तो ठीक है ना

कोई जवाब नहीं आता
निखिल व्यग्र हो जाता है की आखिर हुआ क्या ?

कुछ दिनों पहले
निखिल - कोमल प्यार के मायने क्या
कोमल - ये कैसा सवाल है निखिल ?
निखिल - प्लीज जवाब दो ना
कोमल - जब दोनों एक दूसरे से बात ना छुपाये और साथ निभाए
निखिल - कोमल मुझे कुछ कहना है फिर जो निर्णय होगा तुम पर होगा
कोमल - हाँ कहो ना

पर कोमल का ध्यान अपने मोबाइल मे था
निखिल - मैं रहने देता हूं तुम व्यस्त हो
कोमल - बोलो तुम

कोमल अपना मोबाइल साइड मे रख देती है
निखिल - मैं पुरुष होते हुए भी स्त्री हूं
कोमल - मज़ाक कर रहे ना
निखिल - सीरियस बातों मे मज़ाक की मेरी आदत नहीं
कोमल - ठीक है निखिल मैं अभी बिजी हूं बाद मे बात करती हूं

निखिल सोचने लगा आखिर गलती क्या थी
पहले सब ठीक चल रहा था दोनों मे
दोनों ही caring थे
एक दूसरे का ध्यान रखते थे
निखिल ने सोचा सच बताकर देखू मुझे भूल जाती या पहले जैसे साथ देगी

कई दिन हो गए कोमल का मैसेज नहीं आता था
कहां पहले रिप्लाई तुरंत करती थी

और अब मानो निखिल को जानती भी नहीं थी

आखिर समस्या थी समझ से परे थी
कोमल दूर ही होना चाहती थी या निखिल के सच को जानकर दूर होने का मन बना लिया


प्रकृति सभी की अलग होती
पर जरूरत है समझने की ।

समाप्त
19/6/2024
11:05 रात्रि
© ©मैं और मेरे अहसास