जीवन के लक्ष्य
खुद मैं संतुष्ट होना ही जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य है मेरा... आज मैं सोचता हूँ कि क्या किया है मैंने अभी तक तो भी संतुष्ट नहीं होता... क्या कर रहा हूँ उससे भी संतुष्ट नहीं हूँ.... पर अब जो करूँगा उसमे संतुष्ट होना चाहता हूँ... अगर कोई खुद से संतुष्ट है तो इससे बड़ा लक्ष्य प्राप्ति जिंदगी मैं नहीं हो सकता... एक मजदूर दिन भर काम करके 250 रुपये ले जाता है उसमे से खाने का 100 रुपये का समान ले जाता है और 150 रुपये जमा कर लेता है...