छोटी बहू
मैंने अपने मायके में अनुभव किया था कि घर के बड़े बेटे के हिस्से में घर की सारी जिम्मेदारियां आती है और छोटे बेटे के हिस्से में माता-पिता का प्यार ..!!मनोज का केस यहां थोड़ा उल्टा है । मनोज अपने घर के सबसे छोटे संतान है।घर की सारी जिम्मेदारियां तो उनके हिस्से में आ गया अर्थात् मनोज के मत्थे मढ़ दिया गया ।किंतु जो नहीं मिला वो है माता-पिता का प्यार स्नेह दुलार अपनापन और आशीर्वाद..!! तो कोई एक घटना सारे किरदारों की...