...

11 views

प्यार और परिवार
एक शहर में 3 मित्र थे अमन रोहित और अमित अमित का घर और रोहित का घर बहुत बड़ा था अमन का घर छोटा था अमन के घर में दादा जी दादी जी चाचा चाची माताजी पिताजी और उसके चाचा के तीन बच्चे थे और उसके दो भाई थे और दो बहन थी उसका परिवार बड़ा था रोहित के घर में माताजी पिताजी और रोहित अमित के घर में माताजी पिताजी और तीन भाई बहन रोहित तुम्हारे पिताजी के कितने भाई हैं रोहित बोला कि मेरे पिताजी के चार भाई हैं लेकिन चार लोग में प्रेम नहीं है और दादा-दादी बड़े पापा के साथ रहते हैं और अमित तुम्हारे पापा के कितने भाई हैं बोला कि दो तब वह लोग उस घर में क्यों नहीं रहते हैं तो बोला कि वह लोग जीवन में प्यार नहीं है जिस घर में प्यार ना हो और वह घर नहीं कहलाता परिवार से घर बनता है प्यार के बिना परिवार नहीं बनता और ना ही परिवार के बिना प्यार इसलिए हमें घर बनाने के लिए प्यार और परिवार दोनों की जरूरत होती है यह दोनों एक दूसरे के बिना आधा है