ज़िंदगी का सत्य और मृत्यु की हक़ीकत
जन्म जीवन का प्रारम्भ है, तो मृत्यु जीवन का अंत!
ज़िंदगी एक मिथ्या है, और मृत्यु अटल सत्य!
मौत से क्यूँ डरना ये तो, एक दिन आनी ही हैं!
ज़िंदगी तो बस एक झूठ है, और मौत एक सच्चाई!
मौत एक हक़ीकत है तो, जिंदगी बस परछाई!
जिंदगी तो छलावा है, जिसे एक दिन मिट जानी हैं!
क्या ले कर आए हो, और क्या ले कर जाओगे!
खाली हाथ आए हो, और खाली हाथ ही जाओगे!...
ज़िंदगी एक मिथ्या है, और मृत्यु अटल सत्य!
मौत से क्यूँ डरना ये तो, एक दिन आनी ही हैं!
ज़िंदगी तो बस एक झूठ है, और मौत एक सच्चाई!
मौत एक हक़ीकत है तो, जिंदगी बस परछाई!
जिंदगी तो छलावा है, जिसे एक दिन मिट जानी हैं!
क्या ले कर आए हो, और क्या ले कर जाओगे!
खाली हाथ आए हो, और खाली हाथ ही जाओगे!...