इज्जत- जिल्लत रब के हाथ
आज से 1000 साल पहले की बात है ईरान में एक राजा रहा करता था। उसकी सल्तनत बड़े क्षेत्र में फैली हुई थी। उसके राज में हरे भरे पेड़ और जंगलों के साथ पूरे राज्य में खुशहाली फैली हुई थी। यह राजा होने के साथ-साथ बेहतरीन आलिम और हाफिज भी था। अक्सर इंसान में जब ताकत और अपनी दोनों अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाती है तो वह इंसान घमंडी हो जाता है। यही हालत इस सुल्तान की भी थी।
कभी-कभी वह अपनी ताकत और अकल की वजह से बहुत अजीब सी बात कह दिया करता था वह कहता था कि मैं जिसे चाहूं इज्जत हूं मैं जिसे चाहूं जिल्लत दूं।
इस अकलमंद राजा...
कभी-कभी वह अपनी ताकत और अकल की वजह से बहुत अजीब सी बात कह दिया करता था वह कहता था कि मैं जिसे चाहूं इज्जत हूं मैं जिसे चाहूं जिल्लत दूं।
इस अकलमंद राजा...